श्रीराम मंदिर के विरोधियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सैदपुर में हिंदू जनजागृति समिति ने गृहमंत्री को भेजा पत्रक





सैदपुर। अयोध्या में बने मंदिर में श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा के बाद से तमाम व्यक्तियों द्वारा मंदिर के विरोध में दिए जा रहे बयानों के संदर्भ में हिंदू जनजागृति समिति ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को संबोधित पत्रक उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल को सौंपा और ऐसे लोगों को चिह्नित कार्रवाई की मांग की। कहा कि ऐसे बयान देकर ये लोग देश को तोड़ना चाह रहे हैं। कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही कुछ समाजद्रोहियों द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में हिन्दुओं पर आक्रमण करने, वाहनों एवं सार्वजनिक संपत्तियों में तोड़फोड़ करने, हिन्दू महिलाओं को लक्ष्य कर हमले करने, सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट डालने, सार्वजनिक मंचों पर लोगों को भड़काने वाले भाषण देकर देश की एकता, अखंडता, कानून एवं व्यवस्था को संकट में डालने का काम किया जा रहा है। कहा कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट सहित कई अन्य आतंकी संगठनों ने तो मंदिर को बम से उड़ा देने तक की धमकी सरकार को दी है। कहा कि देश के कई हिस्सों में ऐसी अनेक घटनाएं हो रही हैं, जिससे पूरे देश में असंतोष तथा भय का वातावरण है। कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ है। इसके बावजूद मंदिर के विरोध में विद्वेष और हिंसा फैलाने वाले, धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले, भड़काउ भाषण देकर हिंदु-मुस्लिम समुदाय को उकसाने व भड़काने, दंगे कराने की धमकी देने जैसी बातें कही जा रही हैं। उन्होंने ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर अधिवक्ता संजीव पांडे, विनीत सिंह, संतोष पांडे, आशीष श्रीवास्तव, गोपाल पांडे, चंद्रमौली, सोनू पंडित, श्रीकांत जायसवाल, शिवकुमार प्रजापति, शुभम विश्वकर्मा, मोहित मिश्रा, शिवेंद्र, मोहित तिरुपति आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिस लाइन में एसपी ने चलाया दंगा नियंत्रण अभ्यास, सभी थानेदारों सहित महिला पुलिसकर्मियों ने चलाया हथियार
सपा से स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने पत्रकारों की समस्याओं को विधान परिषद में उठाया, सुरक्षा कानून की मांग >>