बसपा सरकार में घोटालों के चलते रूके स्वास्थ्य केंद्रों का फिर शुरू होगा निर्माण, आमजन को मिलेंगी सुविधाएं
गाजीपुर। बसपा सरकार में सरकारी भवनों के निर्माण कार्यों में हुई अनियमितता के बाद एसआईटी की जांच के चलते बाधित हुए निर्माण कार्यों को अब फिर से शुरू कराया जाएगा। बसपा सरकार में निर्माण कार्यों में हुई अनियमितता के बाद एसआईटी की जांच शुरू हो गई थी। जिसके बाद जनपद में बहुत सारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवन व कर्मियों के आवास के निर्माण कार्य अधूरे रह गए थे। इसके चलते न सिर्फ चिकित्सकीय कार्य बाधित होते थे, बल्कि स्वास्थ्य कर्मी भी अपने ड्यूटी स्थल पर रहकर ड्यूटी नहीं कर पाते थे। लेकिन अब एक बार फिर से शासन द्वारा इस तरह के निर्माण कार्यों को शुरू करा दिया गया है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है। सीएमओ डॉ देश दीपक पाल ने बताया कि गाजीपुर के रेवतीपुर स्थित सीएचसी, देवकली में सीएचसी, बिरनो व कासिमाबाद में आवास निर्माण का कार्य कई सालों से रूका हुआ था। इसके अलावा डढ़वल, डेढ़गांवा, बरतर, देवचंदपुर, लहुरापुर और उतरांव पीएचसी के निर्माण कार्य अधूरे में रुके हुए थे। जिसके चलते चिकित्सीय कार्य काफी दिनों से बाधित था। अब शासन द्वारा हरी झंडी मिल जाने के बाद इनके निर्माण कार्यों में तेजी आएगी। बताया कि इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और पूर्व में जो कार्यदायी संस्था कार्य कर रही थी, उनके द्वारा ही शेष कार्य को भी पूर्ण कराया जाएगा।