स्वास्थ्य क्षेत्र में पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान लाकर बिरनो ब्लॉक ने रोशन किया जिले का नाम, मिलेंगे 1 करोड़ रूपए
गाजीपुर। जनपद में आकांक्षात्मक ब्लॉक को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए प्रशासन की तरफ से शासन के निर्देश पर पिछले दिनों काफी कवायद की गई, जिसका अब रिजल्ट सामने आया है। इस परिणाम में गाजीपुर के बिरनो ब्लॉक ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए एक करोड़ रुपए का बजट हासिल किया है। इस बजट से ब्लॉक में कई तरह के कार्य कराए जाएंगे, जिससे यह ब्लॉक आकांक्षात्मक की श्रेणी से बाहर आकर सामान्य कार्य कर सके। सीएमओ डॉ देश दीपक पाल ने बताया कि पूरे प्रदेश भर से चुने गए सिर्फ 100 आकांक्षात्मक ब्लॉकों में गाजीपुर के 6 ब्लॉक शामिल हैं। जिनमें रेवतीपुर, सादात, बिरनो, बाराचंवर, मरदह व देवकली हैं। इसमें चयन के लिए नीति आयोग द्वारा कुल 95 बिंदुओं पर मानक तय किए गए थे, जिनमे 17 बिंदु स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हैं। इन्हीं बिंदुओं के आधार पर इन ब्लॉकों में कार्य किया जा रहा था। बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रसव सुविधाओं को बेहतर करना, गर्भवतियों को सुविधाएं देना, क्षय रोगियों का नोटिफिकेशन एवं नोटिफाइड टीबी मरीजों का उपचार, नियमित टीकाकरण, आयुष्मान भारत के अलावा कई अन्य बिंदुओं पर इस ब्लॉक में कार्य किया गया। बताया कि नीति आयोग की तरफ से प्रदेश में कौशांबी जनपद के गुना ब्लॉक को प्रथम स्थान मिला है। जिस पर उन्हें दो करोड़ रुपए व बस्ती जनपद के हरैया ब्लॉक को दूसरा स्थान मिलने पर उन्हें डेढ़ करोड़ रूपए का बजट मिला है। बिरनो को तीसरा स्थान मिलने पर एक करोड़ रूपए का बजट आवंटित किया जाएगा। बताया कि नीति आयोग द्वारा कुछ ब्लाकों को चिह्नित किया गया था। जिन्हें दिल्ली बुलाकर प्रधानमंत्री ने संबोधित किया था। इसमें ब्लॉक से संबंधित अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख भी शामिल हुए थे।