लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बूथों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, स्कूलों में बच्चों से पूछे सवाल





गाजीपुर। आगामी लोकसभा सामान्य चुनाव को लेकर डीएम आर्यका अखौरी व एसपी ओमवीर सिंह ने जमानियां के हरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय व राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान वो दोनों केंद्रों पर बने कुल 13 बूथों का उन्होंने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मतदान से संबंधित स्थिति का निरीक्षण करने के बाद स्कूल में शिक्षण कार्य का निरीक्षण किया। डीएम ने स्कूल के बच्चों से किताब संबंधी सवाल पूछकर पढ़ाई का स्तर जांचा। इसके बाद स्कूल में बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता जांची। पूछा कि उन्हें मीनू के अनुसार भोजन मिल रहा है या नहीं। डीएम ने स्कूल में बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका भी जांची। आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना हो गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां में सम्पूर्ण समाधान दिवस में 60 में 5 मामलों का निस्तारण, दिव्यांग ने जाति प्रमाणपत्र न देने का लगाया आरोप
जूनियर वर्ग बालकों की कुश्ती व हॉकी प्रतियोगिता के लिए नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में 6 व 12 फरवरी को होंगे ट्रॉयल्स >>