जखनियां में सम्पूर्ण समाधान दिवस में 60 में 5 मामलों का निस्तारण, दिव्यांग ने जाति प्रमाणपत्र न देने का लगाया आरोप





जखनियां। स्थानीय तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां उपजिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कुल 60 शिकायतें आईं और उनमें से मौके पर 5 का निस्तारण किया गया। उपजिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि समाधान दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण स्थलीय निरीक्षण के बाद ही करें। इस दौरान सबसे ज्यादा मामले राजस्व विभाग के रहे। बता दें कि एसडीएम के आदेश के बावजूद शिकायतों का सही निस्तारण नहीं होने से शिकायतकर्ताओं को बार-बार तहसील का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिसके चलते शिकायतों में कमी नहीं आ रही है। इस दौरान जफरपुर गांव निवासी दिव्यांग बलजीत गोंड को जाति प्रमाणपत्र न मिलने के चलते उनके पुत्र अनुराग गोंड का नवोदय विद्यालय में प्रवेश न होने के चलते वो समाधान दिवस में पहुंचे थे। बताया कि हमारे गांव के प्रधान भी गोंड ही हैं और वो भी अनुसूचित जाति के आरक्षण के तहत ही चुनाव लड़कर ग्राम प्रधान बने हैं। कहा कि लेखपाल राकेश यादव द्वारा जाति प्रमाणपत्र आवंटित नहीं किया जा रहा है। इसके अलावा सम्पूर्ण समाधान दिवस में रेहटी मालीपुर के रमेश मौर्य पहुंचे और शिकायत की। कहा कि अपनी जमीन की पक्की नापी करवाने के बाद भी गांव के दबंगों का सरकारी नाली पर अतिक्रमण बरकरार है, जिसके चलते पानी निकासी नहीं हो पा रही है। उन्होंने न्याय की मांग की। इसके साथ ही जगदीशपुर ध्रुव के रामकेश शर्मा पहुंचे। बताया कि उनकी 12 बिस्वा निजी जमीन पर गांव के दबंगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। पक्की नापी करवाने के बाद भी सीमांकन कराकर कब्जा पाने के लिए 15 वर्षों से तहसील का चक्कर लगा रहे हैं। वहीं आंख से दिव्यांग रामजन्म वनवासी ने पत्रक दिया। कहा कि इनके कच्चे मकान व पेड़ को गांव के ही लोगों द्वारा गिरा दिया गया और अब उस जमीन पर कब्जा भी कर लिया गया। रामजन्म शिकायत करने के लिए दूसरी बार तहसील में पहुंचे थे। इस मौके पर तहसीलदार ध्रुवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी, कोतवाल तारावती, दुल्लहपुर एसओ अशोक मिश्रा, शादियाबाद, बहरियाबाद आदि के एसओ आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीडीडीयू राजकीय महाविद्यालय में शुरू हुआ 5 दिवसीय रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बूथों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण, स्कूलों में बच्चों से पूछे सवाल >>