यूपी के दो जिलों में 25 हजार रूपए के घोषित ईनामियां बदमाश का गाजीपुर में हुआ हॉफ एनकाउंटर





मोहम्मदाबाद। जिले की भांवरकोल पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने अवथही मोड़ पर हाफ एनकाउंटर में 25 हजार रूपए के ईनामियां बदमाश को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया, वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर दूसरा बदमाश फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिली के बिना नंबर की बोलेरो से गोवंशों की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद संयुक्त टीम ने अवथही मोड़ पर घेरेबंदी करके चेकिंग शुरू की। भोर करीब साढ़े 3 बजे करीमुद्दीनपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार बोलेरो आती देख टीम ने रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी रूकने की बजाय टीम को कुचलकर मारने के लिए और तेजी से आगे आई। जिसके बाद टीम ने दौड़ाकर पीछा किया और आगे जाकर घेर लिया। घिर जाने के बाद बोलेरो चालक सहित दो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी, वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को पुलिस लेकर अस्पताल आई। उसने अपना नाम संतोष राजभर पुत्र रामाशीष राजभर निवासी करीमुद्दीनपुर बताया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाश पर गाजीपुर व बाराबंकी में 25 हजार रूपए का ईनाम भी घोषित है। वहीं फरार बदमाश की तलाश की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सादात व गाजीपुर में लोक संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लोगों को दी गई योजनाओं की जानकारी
61वीं जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए कर्मचारी नेता स्व. डीएन सिंह, पदचिह्नों पर चलने की अपील >>