सादात व गाजीपुर में लोक संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन, लोगों को दी गई योजनाओं की जानकारी





सादात। क्षेत्र के डोरा व मंजुई में भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 14 विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कार्यक्रम में उपस्थित जनता को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने का आह्वान किया। बाल विकास परियोजना विभाग की तरफ से डोरा में तीन और मंजुई में चार महिलाओं की गोद भराई तथा डोरा में तीन बच्चों तथा मंजुई में दो बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद राय ने सुपरवाइजर मंजू सिंह व पार्वती देवी के साथ सुपोषण अभियान के तहत बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। इस दौरान महिलाओं की गोदभराई की विधिवत रस्म निभाई गई। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्रों को मिले, इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुशीला यादव, बिंदुमती, मीरा देवी आदि रहे।

इसी क्रम में सदर के बबेड़ी व भटौली गांव में लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां शिविर लगाकर योजनाओं के लाभ से वंचित पात्रों का पंजीकरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि कृष्ण बिहारी राय ने शुभारंभ किया। इस मौके पर शशिकान्त शर्मा, अच्छेलाल गुप्ता, शशिपाल सिंह, गोपाल राय, मनोज बिन्द, मुरली कुशवाहा, रामजी बलवंत, रामध्यान यादव, अजीत सिंह, उदय प्रताप सिंह, फौजदार बिंद, पंकज सिंह, अरविन्द सिंह, संजय यादव, शैलेन्द्र यादव, सचिव अंशु सिंह, कात्यायनी राय आदि रहे। अध्यक्षता संतोष बिंद व संचालन जितेन्द्र पांडेय तथा नोडल विनोद पटेल ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< केंद्रीय मंत्रालय के निर्देश पर सादात में हुआ एनएसएस के एकदिवसीय शिविर का आयोजन
यूपी के दो जिलों में 25 हजार रूपए के घोषित ईनामियां बदमाश का गाजीपुर में हुआ हॉफ एनकाउंटर >>