एक और गांव सौरी में पीएम आवास के लाभार्थियों से हो रही वसूली, प्रधान ने बताया विपक्षियों की साजिश





गाजीपुर। मनिहारी ब्लॉक के सौरी गांव में भी प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों से वसूली का मामला सामने आया है। जिम्मेदारों द्वारा लाभार्थियों से आवास के बदले में धन की उगाही की जा रही है। लाभार्थियों का कहना है कि प्रधान अंबिका राम द्वारा 10 से 15 हजार रूपए तक वसूले जा रहे हैं। गांव में आवास पाने वाले कुछ लाभार्थियों का आरोप है कि अभी तक हमें आवास की पूरी किश्त तक नहीं मिली है और प्रधान द्वारा 10 से 15 हजार रूपए की वसूली की जा रही है। वही इस मामले में ग्राम प्रधान से पूछने पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, विपक्षियों द्वारा साजिश के तहत आरोप लगवाया जा रहा है। बता दें कि पूर्व में भी जिले के कई गांवों में लाभार्थियों से रूपए लेने का मामला सामने आ चुका है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नए साल के पूर्व एसपी ने सिधौना में किया फ्लैगमार्च, उपद्रवियों से सख्ती से निबटने की चेतावनी
समाजसेवी ने ईंट भट्ठे पर चलाया अभियान, गरीबों में वितरित किया कंबल >>