नए साल के पूर्व एसपी ने सिधौना में किया फ्लैगमार्च, उपद्रवियों से सख्ती से निबटने की चेतावनी





मौधा। नए साल का उल्लास अराजक व्यक्तियों की भेंट न चढ़ जाए, इसके लिए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने खानपुर के सिधौना बाजार में पैदल गश्त किया। एसपी सिटी व सीओ के साथ सिधौना पहुंचे एसपी ने मय फोर्स खानपुर थानाध्यक्ष प्रवीण यादव आदि के पैदल गश्त किया और लोगों से अपील किया कि वो किसी भी तरह से नए साल के उत्साह पर अराजकता को भारी न पड़ने दें। कहा कि नए साल को कुछ लोग शराब पीकर नशे में धुत होकर मनाना चाहते हैं जो पूरी तरह से गलत है। रात साढ़े 12 बजे के बाद किसी भी तरह का सार्वजनिक जश्न नहीं होगा। इसके अलावा डीजे के इस्तेमाल की किसी भी भी हाल में इजाजत नहीं है। कहा कि किसी भी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं होगा। एसओ प्रवीण यादव ने कहा कि सड़कों पर पूरी रात पुलिस गश्त करती रहेगी और किसी भी उपद्रवी को पकड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी। चौकी इंचार्ज फूलचंद पांडेय भी गश्त में शामिल रहे। इस दौरान सड़कों पर एसपी द्वारा मानक के खिलाफ चल रहे वाहनों का चालान भी कराया गया। जिससे हड़कंप मचा रहा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रंग महल स्थित गंगा घाट पर रिवर रैंचिंग के तहत जिपं अध्यक्ष ने गंगा में छोड़ी 2 लाख मछलियां, बताई योजनाएं
एक और गांव सौरी में पीएम आवास के लाभार्थियों से हो रही वसूली, प्रधान ने बताया विपक्षियों की साजिश >>