जखनियां : राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत हुई परीक्षा में 312 में 100 बच्चे चयनित, मिलेगा मौका





जखनियां। क्षेत्र के यूसुफपुर स्थित खाकी बाबा इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत विज्ञान विषय की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मनिहारी क्षेत्र के समस्त उच्च प्राथमिक विद्यालय के 312 बच्चों ने प्रतिभाग किया। 3 सत्रों में हुई परीक्षा के पहले सत्र में बहुविल्कपीय प्रश्न, दूसरे सत्र में बहुविकल्पीय व लघुउत्तरीय प्रश्न और तीसरे सत्र में मौखिक परीक्षा ली गई। परीक्षा के बाद सबसे बेहतरीन 100 बच्चों को शैक्षिक भ्रमण हेतु चयनित किया गया। बच्चे अपने-अपने प्रोजेक्ट कार्य के मॉडल के साथ प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में प्रोजेक्ट कार्य एवं मॉडल के प्रस्तुतिकरण हेतु कंपोजिट विद्यालय अकरांव के अनुज बिन्द, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुहम्मदपुर की निधि यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहट के आयुष सिंह, कंपोजिट विद्यालय घिनहा गांव के सुधांशु कश्यप, कंपोजिट विद्यालय सीहाबारी के संदीप प्रजापति तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या मनिहारी की छात्रा अंजली राजभर का चयन किया गया। चयनित छात्र-छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी हेमवंत कुमार द्वारा प्रतिभागिता सफलता प्रमाण पत्र के साथ मेडल व ज्ञानवर्धक पुस्तक आदि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर एआरपी कविता तिवारी, ब्लाक स्काउट मास्टर डॉ. सन्तोष कुशवाहा, सन्तोष दूबे, शरद यादव, रामलखन यादव, सरिता सिंह, अर्चना सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : स्कूली बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा, लोगों ने सराहा
शुरू हुआ जानलेवा हवाओं का सितम, लगातार दूसरे दिन भी नहीं दिखे सूर्यदेव, 10 डिग्री पहुंचा तापमान >>