नंदगंज : स्कूली बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाई प्रतिभा, लोगों ने सराहा
नंदगंज। क्षेत्र स्थित रेनबो मॉडर्न स्कूल एवं रेनबो महिला संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में ’अंकुरण’ कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा समाज एवं विज्ञान के विभिन्न उपक्रमों पर प्रोजेक्ट बनाया गया था। इसमें प्रमुख रूप से गैस लीकेज अलार्म, आई ब्लिंकिंग सेंसर, जन-जन के राम, आदित्य एल-1, स्मार्ट सिटी, ड्रिप इरिगेशन, ट्रांसजेंडर, न्यूक्लियर पॉवर प्लांट, नारी - भूत, वर्तमान और भविष्य, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, ऑर्गेनिक फॉर्मिंग, गरुड़, इलेक्ट्रिक साइकिल, श्रीअन्न आदि प्रोजेक्ट दर्शाया गया था। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ वाराणसी मंडल के एडिशनल कमिश्नर विश्वभूषण मिश्र ने मां भारती और वाग्देवी के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा बच्चों के प्रोजेक्ट को खूब सराहा गया। विद्यालय के एलकेजी से कक्षा 3 तक के विद्यार्थियों द्वारा ’बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ प्रोजेक्ट ने लोगों को सर्वाधिक प्रभावित किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, दयाशंकर पांडेय, शशिकांत शर्मा, अविनाश सिंह, विनीत शर्मा, नीतीश दूबे आदि रहे। संचालन विनीत शर्मा व आभार प्रबंधक अरूण जायसवाल ने ज्ञापित किया।