सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अबला नहीं बल्कि सबला हो चुकी हैं देश की महिलाएं - केबी राय





गाजीपुर। क्षेत्र के हुसेनपुर व देवकली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण का जो काम विगत नौ वर्षों मे शुरू किया गया, उसका परिणाम अब दिखाई देने लगा है। नारी अब राशनकार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान कार्ड जैसी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से अबला नहीं बल्कि सबला हो चुकी है। कहा कि देश को विकसित बनाने, समाज की समृद्धि तथा देश के विकास की प्रक्रिया समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समृद्ध तथा देश के सर्वांगीण विकास को मजबूत कर रहा है। कहा कि समाज में अभाव व अंतिम पायदान पर रहने वाला हर व्यक्ति गरीब, अन्नदाता किसान, मातृशक्ति महिलाओं तथा देश का भविष्य नौजवान अगर मजबूत हो जाएगा तो देश स्वावलंबी और विकसित हो जाएगा। इस मौके पर सुरेश बिन्द, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकान्त शर्मा, गोपाल राय, मुरली कुशवाहा, जितेंद्र पांडेय, दीपक सिंह, अभिनव सिंह छोटू, पंकज सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर डायट में अगले 5 दिनों तक जिले के 26 इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों को मिलेगा प्रशिक्षण, स्कूल को बेहतर बनाने के सीखेंगे गुर
भाजपा नेता ने निजी स्तर पर 150 गरीबों व दिव्यांगों में बांटा कंबल >>