सैदपुर डायट में अगले 5 दिनों तक जिले के 26 इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्यों को मिलेगा प्रशिक्षण, स्कूल को बेहतर बनाने के सीखेंगे गुर
सैदपुर। नगर स्थित डायट सभागार में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों का पाँच दिवसीय नेतृत्व क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ उपशिक्षा निदेशक उदयभान ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राष्ट्रीय विद्यालय नेतृत्व केन्द्र, राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विद्यालय नई दिल्ली के सहयोग से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत समग्र शिक्षा (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश द्वारा इसे शुरू किया गया। उपशिक्षा निदेशक ने कहा कि नेतृत्व क्षमता में प्रधानाचार्य के निर्णय लेने की क्षमता, बेहतर संवाद स्थापित करने, सहानुभूति रखने, आईसीटी को बढ़ावा देने तथा संस्थान के संसाधनों का सही प्रयोग करने के बाबत प्रशिक्षण दिया जाएगा। कहा कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय अन्य माध्यमिक विद्यालयों के लिए रोल मॉडल हैं। इन संस्थानों के शिक्षक व विद्यालय प्रमुख की कार्यप्रणाली का अन्य संस्थान अनुकरण करेंगे। इस दौरान बतौर प्रशिक्षक राजकीय सिटी इंटर कॉलेज गाजीपुर के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह यादव व सिधौली के राजकीय सिटी इंका के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश यादव ने प्रशिक्षण प्रदान किया। जहां पर जिले के सभी 28 राजकीय माध्यमिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। इस दौरान गतिविधि आधारित प्रशिक्षण देते हुए विद्यालयों में समस्या समाधान के सूत्र बताए गए। इस मौके पर प्रवक्ता आलोक कुमार, राकेश यादव, हरिओम प्रताप यादव, प्रधानाचार्य रागिनी श्रीवास्तव, मंजू प्रकाश, कंचन लता, किरण यादव, गौरी शंकर, अजीत सिंह आदि रहे।