सुल्तानीपुर में प्रधान ने दो साल पूर्व निकाले 12 लाख रूपए और आज तक पंचायत भवन की नहीं बन सकी छत व दीवार, गबन की शिकायत
जखनियां। क्षेत्र के सुल्तानीपुर गांव में शासन की मंशा पर गांव में पंचायत भवन का निर्माण शुरू तो किया गया लेकिन दो साल बीतने के बावजूद आज तक पंचायत भवन अधूरा ही है। जबकि शासन द्वारा पंचायत भवन निर्माण के लिए निर्गत किए गए धन को भी ग्राम प्रधान द्वारा उतार लिया गया है। इसके बावजूद आज तक पंचायत भवन नहीं बन सका। ग्रामीणों की सुविधा के लिए सरकार ने गांवों में पंचायत भवन बनवाने का निर्णय लिया था। जिसके क्रम में बजट भी निर्गत किया गया। इसके बावजूद ग्राम प्रधान ने इसे पूर्ण नहीं कराया। इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से किए जाने के बाद जांच का निर्देश दिया गया तो डीसी मनरेगा देवनंदन दूबे मौके पर आ धमके। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी गौरव सिंह व जेई ईश्वर देव को कड़ी डांट फटकार लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। बता दें कि पंचायत भवन बनाने के लिए दो वर्ष पूर्व ही ग्राम प्रधान द्वारा 12 लाख रूपए का बजट निकाल लिया गया था। इसके बावजूद आज तक भवन अधूरा पड़ा है। 12 लाख रूपए उतारे जाने के बावजूद अब तक उसकी छत तक नहीं ढल सकी है और कई हिस्सों में तो दीवार तक नहीं बनाई गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में खड़ंजा, इंटरलॉकिंग के लिए भी सरकारी धन उतार लिया गया और काम के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करके सरकारी धन का गबन कर लिया गया है। ग्रामीणों की मांग है कि पंचायत व्यवस्था के तहत ग्राम प्रधान द्वारा शासन की सभी विकास योजनाओं को संचालित करने व गांव के सदस्यों व ग्रामीणों की बैठक के लिए पंचायत भवन का होना चाहिए। लेकिन ग्राम प्रधान की ही मनमानी व धांधली के चलते इस गांव में ऐसा होना अब तक तो संभव नहीं दिख रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।