146 सांसदों के निलंबन को अलोकतांत्रिक बताते हुए इंडी अलायंस ने किया धरना प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा पत्रक





ग़ाज़ीपुर। इंडी गठबंधन के बैनर तले सरजू पांडेय पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया। इसके बाद सपा, कांग्रेस, आप, भाकपा माले आदि दलों के प्रतिनिधियों ने एक साथ सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम अभिषेक कुमार को राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक सौंपा। कहा कि संसद से 146 सांसदों का निलंबन अलोकतांत्रिक है और उनका निलंबन वापिस लेने की मांग की। धरने के दौरान उन्होंने ‘लोकतंत्र बचाओ-भाजपा हटाओ’ के नारे लगाए। उन्होंने निलंबित सांसदों को तत्काल बहाल करने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने भाजपा सरकार के रवैये को तानाशाही रवैया बताते हुए विरोध किया। कहा कि इस सरकार को न तो लोकतंत्र की मर्यादा का ख्याल है और न ही संविधान की। भाजपा सरकार ने पूरी तरह से तानाशाही रवैया अख्तियार किया हुआ है, जो लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिस अलोकतांत्रिक तरीके से सांसदों का निलंबन किया गया है, वह घोर निंदनीय है। विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि सत्ता से सवाल करना विपक्ष का धर्म है लेकिन भाजपा सरकार में सत्ता से सवाल करना गुनाह हो गया है। यह सरकार लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद की पवित्रता को पूरी तरह से नष्ट करने पर तुली हुई है। विधायक जै किशन साहू ने कहा कि यह तानाशाह हुकूमत न तो विरोधियों की बात को सुनना चाहती है और न देखना। इस मौके पर भाकपा के अमेरिका यादव, माले के ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, कांग्रेस के रविकांत राय, विधायक शोएब अंसारी, उमाशंकर कुशवाहा, त्रिवेणी राम, रामधारी यादव, डॉ नन्हकू यादव, माकपा के विजय बहादुर सिंह आदि रहे। संचालन कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : पॉक्सो अदालत के विशेष जज व अपर जिला सत्र जज ने रस्तीपुर के बालिका सुधार गृह का किया निरीक्षण
राज्य संयुक्त कर्मचारी परिषद की बैठक में कर्मचारियों के हितों की हुई मांग >>