सैदपुर : पॉक्सो अदालत के विशेष जज व अपर जिला सत्र जज ने रस्तीपुर के बालिका सुधार गृह का किया निरीक्षण





सैदपुर। क्षेत्र के रस्तीपुर स्थित स्व. शिवपूजन पाठक बालिका बाल सुधार गृह का औचक निरीक्षण आश्रय गृहों के निरीक्षण के लिए गठित की गयी समिति के अध्यक्ष व पॉक्सो न्यायालय के विशेष जज राकेश कुमार सप्तम और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विजय कुमार चतुर्थ ने किया। इस दौरान वो केंद्र पर पहुंचे। वहां उन्होंने सबसे पहले आगंतुक रजिस्टर देखा। इसके बाद कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका देखी। वहां रहने वाली बालिकाओं की संख्या की उपस्थिति पंजिका देखी और मौजूद बालिकाओं से मिलान किया तो सही पाया गया। इसके बाद बालिकाओं को मीनू के अनुसार भोजन, साफ-सफाई, कपडे़ तथा स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य परीक्षण का समुचित प्रबंध के बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित कर्मियों से बालिकाओं के मासिक स्वास्थ्य परीक्षण के बाबत रजिस्टर मंगाया। सीएचसी से भी टीम पहुंची। वहां जांच के बाद उनकी टीम ने गाजीपुर के राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी राजकीय सम्प्रेक्षण गृह बालक का निरीक्षण किया। राजकीय प्लेस ऑफ सेफ्टी कार्यरत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। साथ ही वहां रह रहे बालकों की संख्या पंजीकरण के अनुसार पाई गई। निर्देशित किया गया कि मीनू के अनुसार भोजन, साफ-सफाई, कपडे़ तथा स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज में तेज रफ्तार कार का टायर बर्स्ट होने से डिवाइडर तोड़ते सड़क पर पलटी कार, मां व बच्चों सहित चालक घायल
146 सांसदों के निलंबन को अलोकतांत्रिक बताते हुए इंडी अलायंस ने किया धरना प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा पत्रक >>