सैदपुर-शादियाबाद मार्ग की दशा सुधारने को एक बार फिर भाजपा नेता ने नितिन गडकरी को सौंपा पत्रक, बताया सड़क का महत्व





सैदपुर। क्षेत्र के सैदपुर-शादियाबाद मार्ग की जर्जर हो चुकी दशा को सुधारने के लिए क्षेत्र के लोगों ने एक बार फिर से देश के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और उन्हें इस बाबत पत्रक सौंपा। सनातन उत्थान सेवा समिति के संरक्षक वरूण पांडेय व भाजयुमो के जिला मंत्री आशीष श्रीवास्तव ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की और पत्रक सौंपा। बताया कि सैदपुर से शादियाबाद तक का ये मार्ग सिर्फ एक सड़क भर ही नहीं है, बल्कि ये देश एक ऐतिहासिक महत्व की सड़क है। भारत सहित पूरी दुनिया को खूंखार हूणों के आतंक से मुक्ति दिलाने वाले सम्राट स्कंदगुप्त का साम्राज्य भी इसी मार्ग पर स्थित भितरी में है। बताया कि सम्राट स्कंदगुप्त ने अपने इसी साम्राज्य से उन हूणों के खिलाफ युद्ध छेड़कर परास्त किया था, जिनकी दरिंदगी के आगे चीन जैसे देश ने भी हार मानते हुए उनसे बचने के लिए चीन की दीवार बना दी थी। कहा कि इस ऐतिहासिक महत्व के साथ यहां की हजारों की जनता इस सड़क की दुर्दशा से परेशान है। लेकिन इस सड़क को बेहतर ढंग से कभी नहीं बनाया जाता। मांग किया कि इस सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग की गुणवत्ता जैसा बनाते हुए दो लेन का बनाया जाए, ताकि भितरी को वो पर्यटन की दृष्टि से वो ऐतिहासिक दर्जा मिल सके, जिसका वो हकदार है। कहा कि सड़कें खराब होने से कोई इधर से गुजरना तक नहीं चाहता। इसके बाबत पत्रक मिलने पर नितिन गडकरी ने सकारात्मक आश्वासन दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राष्ट्रीय अंधता निवारण योजना के तहत सीएचसी में निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण का हुआ शुभारंभ, 9 को मिला लाभ
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने खानपुर बाजार में इलेक्ट्रिक ऑटो को मारी टक्कर >>