राष्ट्रीय अंधता निवारण योजना के तहत सीएचसी में निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण का हुआ शुभारंभ, 9 को मिला लाभ





सैदपुर। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार के राष्ट्रीय अंधता निवारण योजना के तहत आज से निःशुल्क लेंस प्रत्यारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रत्यारोपण के लिए चिकित्सक पहुंचे और कुल 9 वृद्धजनों की आंखों के लेंस का निःशुल्क व सफल प्रत्यारोपण किया। इस दौरान जिला अस्पताल से आईं नेत्र सर्जन डॉ. स्नेहा ने सहकर्मियों की मदद से सभी 9 लोगों के लेंस का निःशुल्क प्रत्यारोपण किया। इस दौरान पूरे क्षेत्र से 76 लोगों ने अपना पंजीकरण कराया। जिसके बाद उनकी स्वास्थ्य जांच की गई। इसके बाद पहले दिन 9 लोगों का ही लेंस प्रत्यारोपण किया जा सका। इसके बाद उनके चश्मा व दवाओं का वितरण किया गया। शेष का प्रत्यारोपण बाद में किया जाएगा। इस मौके पर नेत्र परीक्षण अधिकारी अनिल कुमार, प्रशांत कुमार, मनोज आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 3 घंटे देर से पहुंचे प्रभारी मंत्री, नगर के विकास के लिए सैदपुर की चेयरमैन ने दिया 17.80 करोड़ का इस्टीमेट, पशुप्रेमी ने गोवंशों के बाबत दिया पत्रक
सैदपुर-शादियाबाद मार्ग की दशा सुधारने को एक बार फिर भाजपा नेता ने नितिन गडकरी को सौंपा पत्रक, बताया सड़क का महत्व >>