यातायात सप्ताह के तहत भुड़कुड़ा पुलिस ने अभियान चलाकर 32 बाइकों का काटा चालान





जखनियां। जिले में चल रहे यातायात सप्ताह के तहत भुड़कुड़ा पुलिस द्वारा क्षेत्र में देर शाम तक दो पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान कुल 32 वाहनों का चालान किया गया। चेकिंग के दौरान कोतवाल तारावती ने लोगों को अपने वाहनों के साथ आवश्यक कागजात लेकर व हेलमेट पहनकर चलने की नसीहत दी। कहा कि कागजात पूर्ण होने के बाद भी जांच के दौरान उपलब्ध न होने पर उनका चालान किया जा सकता है। वाहन चलाने के दौरान हेलमेट लगाने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने कस्बा सहित सब्जी मंडी, चौजा, मंगई नदी पुल, रामसिंहपुर तिराहा, घटारो आदि में चेकिंग की। इस दौरान एसआई गुलाम हुसैन, रुद्र प्रताप राय, कृष्णानंद यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बीमारी के चलते निधन होने के बाद जवान का करमपुर पहुंचा पार्थिव शरीर, तिरंगा से पटी रही मीलों तक सड़क
भुड़कुड़ा के पीजी कॉलेज में अनुमोदित शिक्षक का चुनाव हुआ सम्पन्न, डॉ. मनोज सिंह का घोषित हुआ नाम >>