भीमापार में जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार ने बीच से खोदकर छोड़ दी सड़क, आए दिन गिरकर घायल हो रहे लोग
भीमापार। जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल पहुंचाने की योजना में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते क्षेत्र में इंटरलॉकिंग, खड़ंजा, सड़क आदि को बीच से खोदकर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है और ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। आवागमन करने में बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों का बुरा हाल हो जा रहा है। आए दिन गिरकर वो चोटिल हो रहे हैं। जगह-जगह गड्ढे, टूटी सड़क हो जाने के कारण पानी भर जाता है और रात में गड्ढे दिखाई नहीं पड़ते। जिसके चलते उसमें गिरकर राहगीर घायल हो रहे हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने तत्काल सड़क बनवाने की मांग की है। बरहपार भोजूराय निवासी वीरेंद्र कान्त सिंह ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है। जिससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।