सैदपुर में दूसरों की लाश को आग देने वाले डोमराजा ने पारिवारिक कलह में खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान मौत के बाद मचा कोहराम





सैदपुर। बीते दिनों पारिवारिक विवाद में खुद को आग लगाने वाले नगर के वार्ड 4 निवासी डोमराजा की इलाज के दौरान मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। नगर के वार्ड 4 निवासी 29 वर्षीय दीपचंद चौधरी पुत्र दीपक चौधरी श्मशान घाट पर डोमराजा का काम करता था और लाशों का अंतिम संस्कार करके परिवार का भरण पोषण करता था। बीते दिनों पारिवारिक विवाद होने के बाद उसने खुद को आग लगा लिया था। तभी से उसका इलाज वाराणसी में चल रहा था। इस बीच इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। 2 भाई व 2 बहनों में बड़ा मृतक पत्नी चंद्रिका समेत 1 बेटी व 1 बेटा छोड़ गया है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों में चर्चा है कि लोगों के मृत शरीर को आग के हवाले करने वाला अपने गुस्से के कारण खुद के जिंदा शरीर को ही आग के हवाले कर बैठा। जिसके कारण ये घटना हो गयी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< थोड़ा सा डीजल बचाने के लिए सैदपुर में रोडवेज बस चालक ने खतरे में डाल दी सैकड़ों यात्रियों की जिंदगियां, पिकअप व बस की आमने सामने की हुई टक्कर
शादी के 15 साल बाद दो बच्चों को छोड़ फांसी पर लटकी सैनिक की पत्नी, परिजनों में मचा कोहराम >>