थोड़ा सा डीजल बचाने के लिए सैदपुर में रोडवेज बस चालक ने खतरे में डाल दी सैकड़ों यात्रियों की जिंदगियां, पिकअप व बस की आमने सामने की हुई टक्कर



रानू पांडेय की खास खबर



मौधा। ईंधन बचाने के लिए गलत दिशा से जा रही रोडवेज बस गंभीर घटना का कारण बनने से बाल-बाल बच गई। खानपुर थानाक्षेत्र के सादीभादी मोड़ के पास यात्रियों से भरी रोडवेज बस व पिकअप की आमने सामने की टक्कर हो गई। संयोग अच्छा था कि कोई यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। सिर्फ झटका लगने से यात्रियों को आंशिक खरोचें आईं। अगर दोनों वाहनों की रफ्तार तेज होती तो बड़ा हादसा हो सकता था और लोग हताहत भी हो सकते थे। आजमगढ़ जनपद के लिए रोडवेज द्वारा परिवहन सेवा शुरू की गई है। यात्री ज्यादा होने से बसों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। लेकिन सिधौना-बिहारीगंज मार्ग पूरी तरह से चौपट होने के कारण रोडवेज चालक उस रास्ते से न जाकर वाराणसी से वापिस औड़िहार के पास सादीभादी मोड़ पर आते हैं और यहां से घूमकर जाते हैं। वाराणसी से आते समय तक उनकी दिशा सही होती है लेकिन जो बसें आजमगढ़ से आती हैं, उनके चालक अपना थोड़ा से ईंधन बचाने के चक्कर में सैकड़ों यात्रियों की जान को खतरे में डाल देते हैं। सादीभादी मोड़ पर दुर्घटना से बचाने के लिए एनएचएआई ने यहां पर डिवाइडर कट नहीं किया है। बल्कि गाजीपुर की तरफ यहां से करीब 200 मीटर दूर औड़िहार तिराहे पर एक कट व वाराणसी की तरफ जाने वालों के लिए गोपालपुर के पास एक कट दिया गया है। ऐसे में बस चालक सहित सभी बड़े व छोटे वाहन ईंधन बचाने के चक्कर में 200 मीटर की वो दूरी औड़िहार की तरफ से न तय करके गलत दिशा में मौजूद गोपालपुर के कट से दूसरे लेन में जाते हैं। जिसके चलते हर वक्त हादसा होने के कगार पर रहता है। आमतौर पर फोरलेन पर सही दिशा में वाहन चलाते समय वाहन चालक इस बात को लेकर निश्चिंत रहता है कि उसे सिर्फ पीछे से आ रहे वाहन पर ध्यान देना है। ऐसे में सामने के वाहन से बेफिक्र पिकप चालक की टक्कर देरशाम साढ़े 7 बजे रोडवेज बस से हो गई। लेकिन संयोग अच्छा था कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। टक्कर के बाद बस में चीख पुकार मच गई। लोगों ने इस तरह से बड़े वाहन चालकों द्वारा जानबूझकर गलत दिशा में वाहन चलाने पर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि हर रोज दिन भर में दर्जनों बार रोडवेज बस चालक हजारों यात्रियों की जिंदगियों को खतरे में डालकर गलत दिशा से यात्रा करते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा जिलाध्यक्ष ने महा अभियान के तहत बूथों पर जाकर देखी सूची, कार्यकर्ताओं से की अपील
सैदपुर में दूसरों की लाश को आग देने वाले डोमराजा ने पारिवारिक कलह में खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान मौत के बाद मचा कोहराम >>