लोकसभा चुनाव 2024 में नए वोटरों की भागीदारी बढ़ाने के लिए एसडीएम ने चलाया अभियान, किया जागरूक





सैदपुर। आगामी लोकसभा चुनाव में नए वोटरों की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार चलाए जा रहे अभियान के क्रम में उपजिलाधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह पटेल ने नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय में अभियान चलाया और 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली छात्राओं को जागरूक करते हुए मतदाता सूची में नाम बढ़वाने की अपील की। इस दौरान उनके द्वारा सभी छात्राओं में नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म 6 का वितरण किया गया। कहा कि जल्द से जल्द फार्म भरकर मतदाता बनें और आगामी लोगसभा चुनाव में देश में एक सशक्त सरकार चुनने में अपना योगदान देकर लोकतंत्र निर्माण में भागीदारी दें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डायट सभागार में 3 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, कंपोजिट स्कूल के शिक्षकों को दी विज्ञान किट का प्रयोग करने की जानकारी
सैदपुर में एसडीएम ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, मतदाता पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति जांचकर दिया निर्देश >>