डायट सभागार में 3 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन, कंपोजिट स्कूल के शिक्षकों को दी विज्ञान किट का प्रयोग करने की जानकारी





सैदपुर। नगर स्थित डायट सभागार में कंपोजिट विद्यालय के शिक्षकों में विज्ञान किट संबंधित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया। जिसमें उप शिक्षा निदेशक उदयभान ने कहा कि इस प्रशिक्षण में संदर्भदाताओं द्वारा विज्ञान किट के प्रयोग के लिए जो प्रशिक्षण दिया गया है, हमारे शिक्षक निश्चित रूप से अपने विद्यालय पर इस किट के प्रयोग से बच्चों को निपुण एवं विज्ञान के प्रति जागरूक बनाने का प्रयास करेंगे। कहा कि आज के शिक्षक को धैर्यवान होना पड़ेगा। बच्चों की पढ़ाई संबंधी समस्याओं के निदान के लिए नवाचारों का प्रयोग करने में इस किट की काफी सार्थक भूमिका साबित होगी। कहा कि अगर हमें आगे बढ़ना है तो अपने कंफर्ट जोन को छोड़कर मेहनत करना पड़ेगा, जिससे हमारे विद्यालय, जनपद एवं राष्ट्र का विकास संभव होगा। प्रशिक्षण प्रभारी नवल गुप्ता व राजवंत सिंह सहित संदर्भदाता मनोज मिश्र व नरेंद्र कुशवाहा ने आखिरी सत्र में चुंबक के गुण, आवेश, अम्ल एवं क्षार की पहचान, बीजों में अंकुरण, सरल परिपथ आदि विषयों पर प्रैक्टिकल के माध्यम से प्रदर्शन करके दिखाया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शिक्षा देने वालों ने ही कलंकित किया शिक्षा का मंदिर, नोटिस मिलने पर गालियां देने के साथ ही प्राचार्य से मारपीट पर हुए उतारू
लोकसभा चुनाव 2024 में नए वोटरों की भागीदारी बढ़ाने के लिए एसडीएम ने चलाया अभियान, किया जागरूक >>