जिले के सभी विधानसभाओं में हुई भाजपा की बैठक, वोटर चेतना महा अभियान पर हुई चर्चा
गाजीपुर। वोटर चेतना महा अभियान, मन की बात आदि कार्यक्रमों को लेकर भाजपा के सभी विधानसभाओं की बैठक जगह-जगह हुई। सदर विधानसभा की बैठक जिला कार्यालय छावनी लाइन पर हुई। जिसमें जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा कि शत प्रतिशत वयस्क मतदाता सूची में शामिल हो जाएं, यह हमारा नैतिक व राजनैतिक दायित्व है।
रामनरेश कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार एक बार पुनः प्रचंड बहुमत से स्थापित हो, इसके लिए मतदाताओं में भाजपा के विचार और सिद्धांत का ज्यादा से ज्यादा समावेश होना चाहिए। इस मौके पर सुरेश बिंद, रासबिहारी राय, गुलाम कादिर राईनी, रविप्रकाश, गोपाल राय, पवंजय पांडेय, अभिनव सिंह छोटू, रामेश्वर तिवारी आदि रहे। संचालन शशिकान्त शर्मा ने किया।
सैदपुर। नगर के भाजपा कार्यालय पर बैठक हुई। जिसमें भानुप्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा की राष्ट्रवादी नीतियों के कारण व्यक्तिगत स्वार्थों की राजनीति प्रभावित हुई है। आज विषय विहीन विपक्षी दल अपने आस्तित्व रक्षा में सिर्फ चुनावी एकता बनाकर चुनाव लड़ने की योजना तैयार कर रहे हैं। दयाशंकर पांडेय, बृजनन्दन सिंह, संतोष चौहान आदि रहे।
मनिहारी। जखनियां विधानसभा की बैठक महर्षि शिक्षण संस्थान खड़बाडीह में हुई। जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि मतदाता देश का भाग्य विधाता होता है, जिसके विचारों तथा सिद्धान्तों के आधार पर मत प्राप्त बहुमत के आधार पर बहुमत वाले राजनैतिक दल की सरकार बनती है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश और समाज में मूल्यों में स्थापना के साथ विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। कहा कि भाजपा की विचारधारा आज देश की विचारधारा बन चुकी है। डॉ मुराहू राजभर, ओमप्रकाश राम, विपिन सिंह, राजेश राजभर, रघुवंश सिंह पप्पू, मनोज यादव, उमाशंकर यादव, हंसराज राजभर, संदीप सिंह सोनू, नीतीश दूबे आदि रहे। संचालन अशोक पांडेय ने किया।
कासिमाबाद। जहूराबाद की बैठक ब्लाक सभागार कासिमाबाद में हुई। जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए भाजपा सरकार लगातार प्रयास करते हुए नित नये कार्य सम्पादित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह लक्ष्य है कि देश से गुलामी के प्रतीक चिह्नों को समाप्त कर देश की संस्कृति और सभ्यता को स्थापित करना तथा विश्व शिखर पर देश को स्थापित करना लक्ष्य है। जितेन्द्र नाथ पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह, संकठा प्रसाद मिश्र, अवधेश राजभर आदि उपस्थित थे।
मरदह। जंगीपुर की बैठक शम्भू नारायण महाविद्यालय हरहरी में हुई। लोस संयोजक कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि भाजपा देश की एकता और अखंडता के लिए समर्पित होकर कार्य करते हुए विगत नौ वर्षों में देश की समिद्ध का मार्ग प्रशस्त किया है। मनोज सिंह, जिला मंत्री राकेश यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह मंटू, आशुतोष चतुर्वेदी, चतुर्भुज चौबे, प्रमोद राय, अभय प्रताप सिंह, मन्नू राजभर, राजेश चौहान, धर्मेन्द्र कुशवाहा आदि रहे।