अब देवसिंहा के प्रधान पर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों से वसूली का आरोप, पीडी तक पहुंचा मामला





करंडा। देवकली ब्लॉक के देवसिंहा गांव के प्रधान राजनारायण बिंद पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से 10-10 हजार रूपए की वसूली का आरोप लगा है। पूर्व में भी एक प्रधान प्रतिनिधि का लाभार्थियों का वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर से ऐसा आरोप लगने पर हड़कंप मच गया है। इस आरोप के बाबत खंड विकास अधिकारी निशांत उपाध्याय से बात की गई, जिस पर उन्होंने कैमरे पर बात करने या किसी भी तरह का बयान देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद संबंधित मीडियाकर्मी ने पीडी राजेश यादव से फोन पर इस मामले की शिकायत की। जिसके बाद पीडी ने कहा कि वो इस मामले के बाबत बीडीओ से जानकारी लेंगे। कहा कि प्रधान द्वारा लाभार्थियों से वसूली की शिकायत मिली है, जांच कराई जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सपा जिला कार्यालय पर मनी स्व. राजनारायण की जयंती, भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया गया संकल्प
जिले के सभी विधानसभाओं में हुई भाजपा की बैठक, वोटर चेतना महा अभियान पर हुई चर्चा >>