सूर्योपासना के महापर्व डाला छठ पर फुलवारी कलां में गंगा घाटों पर हुई साफ सफाई, मिट्टी काटकर बनाया गया रास्ता





सैदपुर। महापर्व डाला छठ के मौके पर क्षेत्र के फुलवारी कलां में समाजसेवी विशाल सिंह ने अपने सहयोगियों संग मिलकर घाट पर साफ सफाई कराने के साथ ही व्रती महिलाओं के लिए बेदियाँ बनायीं। बाढ़ के दौरान घाटों पर बेतरतीब ढंग से जमा हुई मिट्टियों को फावड़े से काटकर हटाया और घाट तक आने के लिए समुचित रास्ता भी बनाया, ताकि व्रती महिलाओं व परिजनों को घाट तक आने में समस्याओं का सामना न करना पड़े। आमजन से भी अपील किया कि वो भी सहयोग करें। बता दें कि 72 घण्टों तक चलने वाला ये 3 दिवसीय सबसे कठिन व्रत माना जाता है। नहाय खाय के साथ आज ये पर्व शुरू हो गया है



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जैनपुर में नील गाय की टक्कर से बैठक में जा रही प्रधानाध्यापिका की मौत, पति घायल, स्कूल टाइम में ही बीईओ ने बुला दी थी बैठक
बाइक को रौंदकर फरार हुई तेज रफ्तार कार, समय से इलाज न मिल पाने से युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर >>