महापर्व के सुरक्षित व सुविधापूर्ण आयोजन के बाबत डीएम व एसपी ने गंगा घाटों का किया निरीक्षण, दिया निर्देश
गाजीपुर। सूर्योपासना के महापर्व डाला छठ के मद्देनजर सुरक्षित आयोजन के बाबत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर के गंगा घाटों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ददरी घाट, चीतनाथ घाट, कलेक्ट्रर घाट, सिकन्दरपुर घाट, छोटा महादेव घाट, पत्थर घाट, पवहारी बाबा आदि घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बड़ा महादेवा, छोटा महादेवा व पत्थर घाट पर गहराई ज्यादा होने के कारण इन घाटों पर बैरिकेडिंग करने के साथ ही गहरे पानी में न जाने के बाबत चेतावनी संदेश का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। सभी घाटों पर साफ-सफाई के साथ ही नदी के अंदर बैरिकेडिंग, समुचिक प्रकाश का इंतजाम, नाव, गोताखोर आदि का इंतजाम करने को कहा। कहा कि सभी घाटों पर व्रती महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम का इंतजाम किया जाए। संबंधित पुलिस अधिकारियों को एसपी ने सुरक्षा के बाबत समुचित पुलिसकर्मी तैनात करने को कहा। इसके अलावा घाटों पर किसी तरह के दुकानों को न लगाने को कहा।