विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने की छापेमारी, पूरे दिन बंद रहे बाजार





औड़िहार। स्थानीय बाजार में शुक्रवार को विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। जिसके चलते पूरे बाजार में हड़कंप मच गया। इस दौरान पूरा बाजार पूरे दिन बंद रहा। शाम को टीम के जाने के बाद जाकर लोगों की सांस में सांस आई तो दुकानें व बाजार खुली। एसडीओ गुलाब प्रसाद, जेई वाईपी राईनी, प्रवीण सिंह आदि के साथ टीम बाजार में पहुंची। वहां कुछ दुकानों व घरों में शुरू में चेकिंग की, तभी धड़ाधड़ पूरा बाजार बंद हो गया। शुरूआत में कुछ दुकानों व मकानों की जांच के दौरान कुछ के खिलाफ एफआईआर कराया गया। वहीं अधिकांश लोगों का कहना था कि बाजार में बीते कई दिनों से बिजली नहीं आ रही है। ट्रांसफॉर्मर बीते 15 दिनों से जला पड़ा था। जिससे बिजली नहीं आ रही थी। अब जाकर बिजली आई है तो हम पर कार्रवाई भी करने के लिए अधिकारी आ गए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ाव को लेकर नपं में हुई नाविकों की बैठक, ईओ ने निर्देश संग दी चेतावनी
अज्ञात परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, मचा कोहराम >>