गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ाव को लेकर नपं में हुई नाविकों की बैठक, ईओ ने निर्देश संग दी चेतावनी





सैदपुर। गंगा नदी के जल स्तर में हो रहे बढ़ाव को लेकर नगर पंचायत सभागार में नाविकों संग बैठक की गई। इस दौरान ईओ आशुतोष त्रिपाठी ने मछुआरों से कहा कि मंझले और बड़े नावों के अलावा अब गंगा नदी में कोई भी नाव नहीं चलेगी। निर्देश दिया कि गंगा में चलने वाले नावों में सुरक्षा की दृष्टि से किसी भी हाल में ओवर लोडिंग नहीं होनी चाहिए। निर्देश दिया कि सभी नावों में लाइफ जैकेट अनिवार्य रूप से रखे जाएं। ताकि अनहोनी की स्थिति में उनका प्रयोग हो सके। सभी से कहा कि वो नावों का पंजीकरण करा लें, बिना पंजीकरण के कोई भी नाव नहीं चलेंगी। इस मौके पर नाविक विनीत निषाद, प्रदीप, अजोरी, सभासद कुलदीप निषाद, बृजेश जायसवाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर में सपा की विधानसभा कमेटी का हुआ गठन, कमलेश यादव पुनः अध्यक्ष व गोविंद बने महासचिव
विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने की छापेमारी, पूरे दिन बंद रहे बाजार >>