सावन के पहले सोमवार को सैदपुर के सभी शिवमंदिरों में उमड़ी भीड़, पहली बार सुरक्षा में हेड मुहर्रिर से लगायत सीसीटीएनएस तक की लगी ड्यूटी





सैदपुर। श्रावण मास के पहले सोमवार को सैदपुर नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के शिवमंदिरों पर भोर से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इस दौरान सुबह से ही नगर के बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर, बभनौली के महादेव मंदिर, धुआर्जुन के चौमुखनाथ धाम मंदिर आदि पर भीड़ रही। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों की ऐतिहासिक तैनाती की गई थी। पहली बार ऐसा किया था कि सुरक्षा ड्यूटी में थाने के हेड मुहर्रिर सहित सीसीटीएनएस कर्मी व कार्यालय के पुलिसकर्मियों को भी तैनात कर दिया गया था। महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। वहीं बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर पर डीएम के आदेश के बाद नगर पंचायत द्वारा श्रद्धालुओं को धूप से बचाने व आने जाने में दिक्कत न हो, इसके लिए सड़क पर 8 फीट की अस्थाई ईंट से सड़क बना दी गई थी। वहीं नदी में कोई अनहोनी न हो, इसके लिए नाव व रस्सियों से बैरिकेडिंग की गई थी। इस दौरान चेयरमैन सुशीला सोनकर व ईओ आशुतोष त्रिपाठी लगातार मौके पर ही मौजूद रहीं। इसी क्रम में पहले सोमवार को नगर में कई संगठनों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान गोपाल मोदनवाल द्वारा मां काली मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मंदिर से होकर मुख्य बाजार से होते हुए बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर तक पहुंचा। रास्ते में भगवान शिव, माता पार्वती, नंदी सहित शिव के भूतगणों की आकर्षक झांकी भी निकाली गई। जिसमें वो नृत्य करते हुए चल रहे थे। वहीं गोपाल मोदनवाल पूरे रास्ते दंडवत होकर मंदिर तक पहुंचे। इसके अलावा विदेशी बाबा द्वारा भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई। पश्चिम बाजार के रामघाट से शोभायात्रा निकालकर बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर तक पहुंचे। जहां दूध से अरघे को भरा गया। इस दौरान पूरा परिसर हर-हर महादेव के नारे गूंज उठा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सावन के पहले सोमवार को महाहर धाम के रास्तों का डीएम ने किया निरीक्षण, मंदिर में की पूजा अर्चना
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व लेखाधिकारी ने ग्रहण किया कार्यभार, लोगों ने किया स्वागत >>