सावन के पहले सोमवार को महाहर धाम के रास्तों का डीएम ने किया निरीक्षण, मंदिर में की पूजा अर्चना
गाजीपुर। हिन्दुओं का पवित्र श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शहर के ददरी घाट व महाहर धाम जाने वाले रास्तों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मंन्दिर में पूजा-अर्चन किया। श्रावण मास में काफी संख्या में श्रद्धालु व कांवर यात्रियों की भीड़-भाड़ व मुख्य मंदिरों पर जाने के लिए जलाभिषेक के लिए आवागमन होता है। कावरियों द्वारा जल भरकर महाहर धाम जाकर पूजा-अर्चन किया जाता है। इस उद्देश्य से जिलाधिकारी ने महाहर धाम के विभिन्न मार्गो एवं स्थलों का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं व कांवर यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इस बाबत अधिकारियों का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से रास्तों में साफ-सफाई, बैरिकेडिंग की व्यवस्था, शहर में भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन, सीसीटीवी की उपलब्धता व सुरक्षा व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।