सावन के पहले सोमवार की तैयारियां देखने बूढ़ेनाथ महादेव घाट पहुंचे डीएम व एसपी, दिया निर्देश





सैदपुर। सावन के पहले सोमवार को लेकर सैदपुर नगर के बूढ़ेनाथ महादेव घाट का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने किया। इस दौरान उन्होंने घाट पर श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधाओं, नहाने के दौरान सुरक्षा, बैरिकेडिंग आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रास्ते मे कीचड़ मिलने पर उसे ईंट डालकर दुरुस्त कराने, घाट पर गिरने वाले अर्घ्य के दूध को निस्तारित करने, गंगा नदी में नाव व रस्सी से बैरिकेडिंग करने आदि का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने ईओ आशुतोष त्रिपाठी को घाट पर बैरिकेडिंग बनाने का निर्देश दिया, ताकि नहाने के दौरान कोई घटना न होने पाए। इसके अलावा घाट की सफाई, राबिश डलवाने आदि का निर्देश दिया। महिलाओं के लिए कपड़े बदलने के लिए परिधान कक्ष बनवाने को कहा। कहा कि रात तक ये इंतजाम हो जाने चाहिए। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने सुरक्षा के बाबत एसपी सिटी ज्ञानेंद्र व सीओ विजय आनंद शाही को निर्देश दिया। इस मौके पर कोतवाल वंदना सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< समाधान दिवस में सैदपुर कोतवाली पहुंचे डीएम व एसपी, भू-माफियाओं को लेकर कही ये बात
डॉक्टर ने पुल से नदी में लगाई छलांग, चंदौली पुलिस ने दिखाई संवेदनहीनता, लोगों ने कोसा >>