समाधान दिवस में सैदपुर कोतवाली पहुंचे डीएम व एसपी, भू-माफियाओं को लेकर कही ये बात
सैदपुर। नगर स्थित कोतवाली परिसर में जिले के मुख्य समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अध्यक्षता करने के लिए खुद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पहुंचे। इस दौरान समाधान दिवस में अपनी राजस्व आदि से सम्बंधित समस्याओं के लिए भारी संख्या में फरियादी जुटे। जिसके बाद डीएम ने अधीनस्थों से सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को कहा। इस दौरान कुछ मामलों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर जिलाधिकारी ने जिम्मेदार लेखपालों आदि से नाराजगी जताई और उन्हें फटकारा। उनके सामने कुल 12 प्रार्थना पत्र आये, जिसमें से मौके पर सिर्फ 4 का ही निस्तारण हो सका। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि जनता के प्रार्थना पत्रों पर तत्काल संज्ञान लेकर उनके निस्तारण कराए जाएं, किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भू-माफियाओ के विरूद्ध एन्टी भू-माफिया एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत करते हुए कड़ी कार्यवाही करें। कहा कि गरीबो के पट्टे आदि की भूमि पर बार-बार कब्जा करने वालो के खिलाफ केस दर्ज कर जेल तत्काल भेजा जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि लेखपाल एवं हल्का सिपाही आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए एक-दूसरे का नम्बर अपने पास रखें तथा टीम बनाकर प्राप्त शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारण करें। उन्होने सख्त निर्देश दिया कि शिकायतों का निर्धारित समय में निस्तारण न किये जाने पर सम्बन्धित लेखपाल एंव सिपाही पर अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जायेगी।