पीजी कॉलेज के मुख्य नियंता बने प्रो. डॉ. एसडी सिंह, प्राचार्य ने ग्रहण कराया कार्यभार
गाजीपुर। जिले के पीजी कॉलेज में विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ एसडी सिंह परिहार को मुख्य कुलानुशासक/मुख्य नियंता बनाया गया है। इस पद पर उन्होंने पदभार ग्रहण किया। प्राचार्य प्रो. डॉ राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा उन्हें पदभार ग्रहण कराया गया। प्राचार्य ने बताया कि इससे पहले मुख्य कुलानुशासक/मुख्य नियंता के पद पर रसायनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ दिनेश कुमार सिंह कार्यरत थे। 30 जून को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद प्रबंध समिति ने इस पद पर डॉ. एसडी सिंह परिहार के नाम पर सहमति जताई। जिसके बाद 1 जुलाई को इस सम्बन्ध में प्राचार्य कार्यालय से आदेश पत्र जारी किया गया। प्राचार्य ने बताया कि डॉ. परिहार प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य के तौर पर लंबे समय से परिसर की अनुशासन समिति आदि के कार्यों में सक्रिय भूमिका अदा करते रहे हैं। उनको मुख्य नियंता बनाए जाने पर प्राचार्य ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर प्रो. डॉ एसएन सिंह, प्रो. डॉ अरूण कुमार यादव, प्रो. डॉ जी सिंह, प्रो. डॉ धर्मराज सिंह, डॉ गोपाल सिंह यादव, डॉ प्रतिमा सिंह, डॉ रामदुलारे, डॉ योगेश, डॉ केके पटेल, लवजी सिंह, अमरजीत सिंह, डॉ समरेन्द्र मिश्र, अखिलेश सिंह आदि रहे।