गाजीपुर में खराब पड़े पेयजल संयंत्र को सुचारू कराने के लिए नगरवासियों संग डीएम से मिले समाजसेवी, सौंपा पत्रक





गाजीपुर। राहगीरों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए गाजीपुर नगर में वर्षों पूर्व लाखों के बजट से नगर पालिका द्वारा लगाए गई मशीनें खराब हो चुकी हैं। जिसके बाद इस समस्या को लेकर समाजसेवी व छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में नगरवासी जिलाधिकारी आयर्का अखौरी से मिले और उन्हें पत्रक सौंपकर मशीनों को शुरू कराने की मांग की। कहा कि ये मशीने सिर्फ शोपीस बन चुकी हैं। बताया कि प्रमुख चौराहों व मंदिरों के पास आरओ वाटर उपकरण लगे तो हैं लेकिन नगरपालिका की लापरवाही के कारण लाखों की लागत से लगी ये मशीनें खराब पड़ी हैं। उन्होंने जनहित में सुचारू रूप से चालू कराने की मांग की। जिस पर डीएम ने अधिशासी अधिकारी को इस समस्या के समाधान का निर्देश दिया। इस मौके पर अभिषेक गोंड, राजू पाण्डेय, विशाल विश्वकर्मा, प्रिन्स प्रजापति, अमन दुबे, संदीप यादव, शैलेश यादव, अवनीश सिंह, शिवम पाल आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो जिलों के डीएम, कमिश्नर के हस्तक्षेप के बावजूद किसानों ने अपनी जमीन से नहीं दिया बालू, अब नुरूद्दीनपुर गांव में जिओ ट्यूब की जगह परको पाइन विधि से बदलेगी नदी की धारा
रोजगार सेवक की नियुक्ति अवैध बताकर ग्रामीण ने अधिकारियों से की शिकायत, महिला आरक्षित सीट पर नियुक्त है पुरूष कर्मी >>