गांव में गोली चलने की कथित सूचना के बाद पुलिस हलकान





मौधा। खानपुर थानाक्षेत्र के गौर गांव में गोली चलने की कथित सूचना के बाद पुलिस हलकान हो गई। मौके पर तत्काल एसओ प्रवीण यादव पहुंचे और मुआयना किया। हालांकि पुलिस की जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई। गौर गांव में गोली चलने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। एसओ मय फोर्स मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से पूछने पर पहले उन्होंने कहा कि कुछ पटाखा चलने जैसी आवाज आई थी, फिर कहा कि गोली भी हो सकती है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जांच व पूछताछ में गोली चलने जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है। न ही किसी के घायल होने या कोई ऐसी घटना हुई है। ऐसे में संभव है कि किसी के द्वारा फर्जी सूचना दी गई हो। मामले की जांच की जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< औड़िहार-सादात रेलखंड पर कार्य होने के चलते फिर निरस्त हुई कई ट्रेनें, देखें सूची -
दो जिलों के डीएम, कमिश्नर के हस्तक्षेप के बावजूद किसानों ने अपनी जमीन से नहीं दिया बालू, अब नुरूद्दीनपुर गांव में जिओ ट्यूब की जगह परको पाइन विधि से बदलेगी नदी की धारा >>