पितृ विसर्जन पर उमड़ी गंगा घाटों पर भीड़, गायत्री परिवार ने कराया सामूहिक तर्पण





सैदपुर। पितृ विसर्जन के मौके पर नगर के गंगा घाटों समेत गांवों के पोखरी व तालाबों पर तर्पण कार्य किया गया। पितरों को आहार देकर तृप्त करने के लिए तर्पण को हर घाट व तालाब जुटी थी। जिसके बाद कर्मकांडी ब्राह्मणों ने पूजन अर्चन कराकर पितरों को संतृप्त कराया। इस दौरान प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी वार्ड 9 स्थित गायत्री परिवार के चेतना केंद्र पर सहयोग शिविर लगाया गया। जहां गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा विधि विधान से निःशुल्क रूप से सामूहिक तर्पण कराया गया। कस्बे के सैकड़ों की संख्या में जुटे लोगों ने केंद्र पर तर्पण कार्य किया। इसके अलावा घाटों पर दान कार्य के लिए दोपहर तक भीड़ जुटी रही। इस मौके पर जयप्रकाश पाण्डेय, अनिल बरनवाल, कृष्णा चंद्र बरनवाल, पूर्व चेयरमैन हरिनाथ सोनकर, सुवीनचंद मोदनवाल, आशुतोष बरनवाल, गोपाल गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो साल बाद दुर्गा पूजा पर होगा बिरहा महाकुंभ का आयोजन, यूपी व बिहार के नामचीन कलाकारों के बीच होगा महामुकाबला
सोमवार से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि, अतिप्राचीन मां काली मंदिर में अबको होगा भव्य आयोजन >>