दो साल बाद दुर्गा पूजा पर होगा बिरहा महाकुंभ का आयोजन, यूपी व बिहार के नामचीन कलाकारों के बीच होगा महामुकाबला
दिलदारनगर। क्षेत्र के फूली गांव स्थित दुर्गा मंदिर प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें आगामी शारदीय नवरात्र और मंदिर परिसर में लगने वाले दशहरा मेले के बारे में चर्चा हुई। समिति के प्रबंधक सिराज सिंह ने कहा कि दो वर्ष से कोविड-19 के कारण किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो रहा था, लेकिन इस वर्ष कोविड की स्थिति नियंत्रित होने से समिति ने यह निर्णय लिया है कि वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष दर्शन पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मेले का आयोजन मंदिर परिसर में किया जाएगा। बताया कि एक अक्टूबर को बिरहा गायक सुरेंद्र यादव (बलिया) व रजनीगंधा (कैमूर बिहार), तीन अक्टूबर को बिरहा गायक रजनीकांत यादव (गाजीपुर), नीतू यादव (चंदौली) तथा चार अक्टूबर अष्टमी के दिन भोजपुरी लोकगीत बिरहा गायक धर्मेंद्र सोलंकी (देवरिया) व मीरा मूर्ति (भोजपुर बिहार) के बीच बिरहा दंगल का आयोजन रात 8 बजे से किया जाएगा। बताया कि दशहरा के दिन दोपहर 12 बजे से मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर कोषाध्यक्ष काशीनाथ यादव, मेला प्रभारी वीरेंद्र यादव, उपाध्यक्ष सुग्रीव सिंह, प्रमोद सिंह, पंकज शर्मा, नंद कुमार, अंकित सिंह, अमरदेव कुशवाहा, पुजारी चंद्रमा राय आदि रहे। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष व ग्राम प्रधान डॉ श्याम नारायण कुशवाहा ने किया।