बापू महाविद्यालय में मनाया गया 54वां एनएसएस दिवस
सादात। क्षेत्र स्थित बापू महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को 54वां राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस मनाया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. त्रिवेणी सिंह ने कहा कि रासेयो से अपने स्वयंसेवकों का बहुआयामी व्यक्तित्व विकसित करता है। रासेयो से अनुशासन, समाज सेवा, देशप्रेम की सीख मिलती है। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ता पूनम यादव, अच्छेलाल कुशवाहा, संतोष पांडेय, राजकुमार यादव, अरविंद राम के साथ ही सैकड़ों छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। संचालन डॉ. संतोष कुमार सिंह एवं आभार उमेश सिंह ने ज्ञापित किया।