आगामी त्योहारों के शांत व सौहार्दपूर्ण आयोजन के लिए हुई शांति समिति की बैठक
सादात। आगामी त्योहारों के मद्देनजर शनिवार को थाने में शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने चल रही रामलीला, दुर्गा पूजा, प्रतिमा विसर्जन व दशहरा मेला आदि की चर्चा करते हुए इस दौरान शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। एसओ ने बताया कि क्षेत्र में 16 जगह पंडालों में दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। उन्होंने दुर्गा पूजा समिति व रामलीला समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों से कहा कि क्षेत्र में स्थापित होने वाले सभी दुर्गा पूजा पंडालों के पदाधिकारी प्रशासन द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देश का पालन करें। यदि कोई प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करते अथवा गलत हरकत करता है तो पुलिस को उसकी सूचना देकर कार्रवाई कराएं। इस दौरान एसआई कुलदीप शर्मा, एसआई रविन्द्र कुमार, श्रवण जायसवाल, किशन सोनी, मटरू ठठेरा, महेन्द्र यादव, सुरेन्द्र मद्धेशिया, दीपेश जायसवाल, धीरज, बबलू, अजय, मोनू वर्मा के साथ ही पूजा समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।