100 मीटर के दायरे में दो दर्जन लोग हुए संभावित डेंगू से पीड़ित, मचा हड़कंप, नपं ने कराई फॉगिंग





सैदपुर। स्थानीय कस्बे के वार्ड 10 में संभावित डेंगू का प्रकोप हर तरफ फैल गया है। जिसकी चपेट में करीब 20 से 25 लोग आ चुके हैं। एक ही परिवार में 7 से 8 लोग इससे पीड़ित हो चुके हैं। इस बात की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने शुक्रवार की शाम को वार्ड 13 के सभासद सुनील यादव के साथ कर्मियों को भेजा और पूरे क्षेत्र में फॉगिंग कराई। वार्ड 10 में काफी पुरानी पोखरी है, जिसमें बारिश समेत आसपास के घरों का पानी गिरता रहता है। जिसके चलते वहां संक्रामक बीमारियों का खतरा शुरू से ही बना है। वार्ड निवासी अर्जुन कश्यप के घर में करीब 6 लोग संक्रमित हो गए। अर्जुन ने बताया कि उनके घर में उनकी पत्नी पुष्पा 45 समेत उनका पुत्र सुधीर 20, मंजू 32 पत्नी अजय, आयुष 10 पुत्र अजय, रूही 8 पुत्री अजय व बिंदू 40 पत्नी राजकुमार की कुछ दिनों पूर्व अचानक तबीयत खराब होनी शुरू हो गई। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में जांच कराई तो सभी लक्षण डेंगू के निकले। अचानक से सभी की प्लेटलेट्स भी गिरने लगीं। इस बीच मुहल्ले के करीब 20 से 25 लोग इसी लक्षणों के साथ अस्पताल पहुंचने लगे तो हड़कंप मच गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सफाईकर्मी मुहल्ले में कभी नहीं आते। कभी आते भी हैं तो दूर से ही चले जाते और नालियां तो कभी साफ नहीं होतीं। इसके बाद ईओ आशुतोष त्रिपाठी ने तत्काल कर्मियों को फॉगिंग करने मुहल्ले में भेजा। अर्जुन ने बताया कि सभी का उपचार चल रहा है। वहीं ईओ ने कहा कि ये संचारी रोगों के पनपने का समय है, हर तरफ छिड़काव व फॉगिंग कराई जा रही है। इसके अलावा सबसे जरूरी ये है कि लोग खुद भी इनके प्रति जागरूक रहें। कहा कि घर के अंदर या आसपास एक चम्मच पानी भी न रूकने दें। कहा कि अब सफाईकर्मी रोजाना सभी वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लक्षण दिखते ही इन 73 स्थानों में से कहीं से भी कराएं टीबी की निःशुल्क जांच, पुलिस लाइन में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
‘आज के भारत का दिव्यांग मजबूर नहीं, बेहद मजबूत है’, जिपं अध्यक्ष ने 95 दिव्यांगों में बांटे उपकरण >>