धूमधाम से मना हिंदी दिवस, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित





जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय में हिंदी दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाध्यापक आलोक रंजन ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं के बीच सुलेख, निबंध, कविता पाठ के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके प्रतिभागियों में पुरस्कार वितरण किया। कहा कि हिंदी दिवस हमारे देश की राजभाषा है। हर वर्ष 14 सितंबर को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मना कर हम हिंदी भाषा को जगाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम करते हैं। बताया कि हिंदी भाषा अब यूरोपियन देशों में भी प्रचलन के तौर पर बोली जा रही है। इस दौरान सुलेख मे आराध्या, निबंध में गरिमा व कविता पाठ में श्वेता प्रथम रहीं। इस मौके पर डॉ कमलेश राम, लालजी पांडे, मनीष पांडे, विनोद मौर्या, अखिलेश आदि रहे। संचालन संदीप कुमार पांडे ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देश देख रहा योगी के यूपी का मॉडल स्कूल तो यहां के प्राथमिक स्कूल में बच्चों में बांटा गया सड़ा हुआ फल, बना आटे का हलवा, मचा हड़कंप
शिक्षकों की समस्याओं के लिए बीएसए से मिले शिक्षक, बीएसए ने दिया आश्वासन >>