हिंदी दिवस पर कन्हईपुर प्रावि पर हुआ आयोजन, सभी कक्षाओं में बालिकाओं ने प्रथम स्थान पाकर दिखाई ताकत





सैदपुर। क्षेत्र के कन्हईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर छात्रों के बीच निबंध, कविता व लेख प्रतियोगिता का आयोजन कक्षावार कराया गया। जिसमें हर कक्षा में प्रथम आने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में खास बात ये रही कि सभी कक्षाओं में विजेता बालिकाएं ही रहीं। जिसके चलते नारी शक्ति, बालिका सशक्तिकरण व बेटी पढ़ाओ जैसे नारे को चरितार्थ किया गया। प्रधानाध्यापक अवनीश यादव ने बच्चों को हिंदी दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि हिंदी हमारे देश की पहचान है और ये हमारा सौभाग्य है कि देश की प्रमुख राजभाषा हिंदी हमारी मातृभाषा भी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ओड़राई के नीरज ने बढ़ाया मान, 18वें स्टेट चैंपियनशिप में लगाया सोने पर निशाना
देश देख रहा योगी के यूपी का मॉडल स्कूल तो यहां के प्राथमिक स्कूल में बच्चों में बांटा गया सड़ा हुआ फल, बना आटे का हलवा, मचा हड़कंप >>