राधिका रूरल में वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कारगिल में गोली खाने वाले जवान ने विजेता को किया सम्मानित





खानपुर। क्षेत्र के राधिका रूरल एकेडमी में अमृत महोत्सव के अंतिम दिन बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के तेतारपुर और मुनारी वाराणसी के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें मुनारी की टीम विजयी घोषित हुई। जालिम यादव को मैन ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कारगिल वार के वीर सैनिक सूबेदार रामशंकर यादव रहे। श्री यादव ने कारगिल में गोली लगने के बावजूद पांच दुश्मनों को मौत की नींद सुला दिया और खुद बेहोश हो गए थे। पूर्व फौजी ने बच्चों को भारतीय सेना के शौर्य, संयम और इतिहास का बखान किया। अग्निवीर भर्ती में युवाओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने को प्रेरित किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने योगाभ्यास और करतब से कई हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर लोगों को हैरान कर दिया। प्रबंधक डॉ नीरज यादव ने सभी आगंतुकों को तिरंगा बैज लगाकर स्वागत किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आरएन पब्लिक स्कूल के बच्चों का जीवंत मंचन देख भाव विह्वल हुए लोग, मथुरा में श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर गोकुल की गलियों तक का सफर, देखें -
खेलकूद प्रतियोगिता में कई गांवों के 250 बच्चों ने किया प्रतिभाग >>