आरएन पब्लिक स्कूल के बच्चों का जीवंत मंचन देख भाव विह्वल हुए लोग, मथुरा में श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर गोकुल की गलियों तक का सफर, देखें -





सैदपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व सैदपुर क्षेत्र के स्कूलों में एक दिन पूर्व बेहद धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान नगर के आरएन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्म से लेकर गोकुल यात्रा तक का जीवंत मंचन करके हर किसी को भावविभोर करने के साथ ही कृष्णभक्ति में डूबने को विवश कर दिया। बच्चों ने सबसे पहले श्रीकृष्ण के जन्म की लीला का मंचन किया। इसके बाद मामा कंस द्वारा श्रीकृष्ण के वध का प्रयास करने आदि का भव्य मंचन किया। वहां से वासुदेव श्रीकृष्ण को टोकरी में लेकर भयानक रूप ले चुकी यमुना को पार करने लगे तो शेषनाग ने बारिश से बचाने को अपने फन से छाया की। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भव्य कार्यक्रम देख अभिभावकों आदि ने जमकर तालियां बजाईं। इसके अलावा दर्जनों बच्चों ने श्रीकृष्ण-राधा की झांकी सजाई। जिसे लोगों ने खूब सराहा। इसके बाद प्रधानाचार्य इंगलेश गिरी ने बच्चों को श्रीकृष्ण के जीवन से सीखने की बात कही। कहा कि भगवान कृष्ण जीवन पर्यंत दूसरे के भले व सच्चाई के लिए लड़ते रहे। यहां तक कि महाभारत में उन्होंने सच्चे पांडवों का साथ दिया। कहा कि मित्रता निभाने के मामले में वो हर किसी के लिए उदाहरण हैं। इस मौके पर शुभम कुमार, अरविंद यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ट्रेन से कटकर अर्धविक्षिप्त की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
राधिका रूरल में वॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, कारगिल में गोली खाने वाले जवान ने विजेता को किया सम्मानित >>