स्वास्थ्य विभाग का बड़ा गड़बड़ घोटाला, एंबुलेंस से आए 3 लोग पुलिया में फेंक गए हजारों पैकेट दवाईयां, सनसनी
खानपुर। वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर गोपालपुर के पास पुलिया के नीचे हजारों पैकेट दवाइयां पानी में फेंकी गई हैं। ईशोपुर के करीब ईंट भट्ठे के पास हाईवे के नीचे हनुमान मंदिर के पास पुलिया के नीचे पानी में हजारों पैकेट बिखरी दवाइयों को देख लोग अचंभित रह गये। चरवाहों ने बताया कि एम्बुलेंस से आये तीन लोग इन दवाइयों को फेंककर सैदपुर की ओर निकल गये। पानी कम होने पर कागज के पैकेट के गलने पर दवाइयां पानी के बाहर तैरने लगीं और किनारों पर लग गईं। खुले में हजारों रैपर दवाइयों के मिलने और पानी में घुलने से लोग सकते में आ गये। सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरूस्त करने की लाख कोशिश कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखाई दे रही है। दवाइयों की बर्बादी के साथ ही पानी और पर्यावरण के लिए नुकसानदेह इस कृत्य पर स्वास्थ्य और पुलिस विभाग मौन है। इन दवाइयों में अधिकांश दवाइयों के इस्तेमाल की तिथि समाप्त हो चुकी है और कुछ दवाइयों की निर्धारित समाप्ति की तिथि अभी बाकी है। सरकार के साथ पुलिस प्रशासन जहां पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए एक-एक पॉलीथिन प्लास्टिक चुन कर हटा रही है। वहीं इतनी बड़ी संख्या में दवाइयों का खुले में फेंकना जल जमीन वायु और मृदा प्रदूषण के लिए भारी खतरा पैदा कर रहा है।