अपने पैतृक आवास पहुंचे केंद्रीय मंत्री, आमजन से की मुलाकात





बहरियाबाद। केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय मंगलवार को अपने पैतृक आवास बहरियाबाद के पखनपुरा पर पहुंचे और वहां सुबह से ही लोगों से मुलाकात की। इस दौरान कई घंटों तक औपचारिक मुलाकात करते हुए लोगों का हाल जाना। उन्होंने लोगों से मिलते हुए कहा कि देश की जमीनी समस्याओं के प्रति सरकार ने समर्पित होकर उसके समाधान का मार्ग खोजा है। आम आदमी की आय सम्मानजनक कैसे हो, किसानों की उपज का उचित मूल्य कैसे मिले इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने सोचा है और इसके लिए कार्य किया है। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामतेज पांडेय, जिला महामंत्री दयाशंकर पांडेय, संकठा प्रसाद मिश्रा, शशिकान्त शर्मा, मन्नू राजभर, गुरूप्रसाद गुप्ता, नवीन अग्रवाल, हनुमान यादव, लहजू कुशवाहा, रामधनी तिवारी, नरेन्द्र पाठक, सरोज भारती, हीरा कुशवाहा, अनिल यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हौसला साझेदारी के तहत पांच महिलाओं की कराई गई नसबंदी
क्षेत्र के सड़कों की समस्याओं को लेकर डीएम से मिले भाजपा नेता, की कार्रवाई की मांग >>