प्राथमिक विद्यालय के एकल विद्यालय में हो रहा था घटिया निर्माण, एसडीएम की चढ़ी त्योरियां, दिया जांच का आदेश
जखनियां। क्षेत्र के मुड़ियारी स्थित प्राथमिक विद्यालय में निर्माणाधीन एकल विद्यालय का निरीक्षण उपजिलाधिकारी अनिरूद्ध सिंह ने किया। इस दौरान निर्माण की गुणवत्ता को देखकर एसडीएम की त्योरियां चढ़ गईं। शिक्षा विभाग द्वारा बनवाए जा रहा एकल भवन मानक विहीन तरीके से बन रहा था। दीवार में बनाए जा रहे पिलर में मात्र गिनती का एक रॉड का टुकड़ा लगाया गया था। वहीं दीवार में सीमेंट व बालू के मिलावट की मात्रा के बाबत राजगीर मिस्त्री से पूछताछ की। इसके बाद खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव को बन रहे भवन के मानक की विस्तृत जानकारी हासिल कर जांच करने का आदेश दिया। बताया कि भवन निर्माण के दौरान न तो शिक्षक और न ही ठेकेदार मौके पर पाए गए। ऐसे में राजगीर मिस्त्री द्वारा मनमाने ढंग से काम किया जा रहा था। ग्राम प्रधान वीरेंद्र यादव ने बताया कि भवन बनाने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा 22 लाख का बजट दिया गया है, जिससे प्रधानाध्यापक द्वारा भवन बनवाया जा रहा है। एसडीएम ने कहा हर हाल मे भवन गुणवत्तायुक्त ही बनना चाहिए। इसके बाद उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं से मिलकर एमडीएम व शिक्षा के बारे में भी जानकारी ली। वहां मौजूद आधा दर्जन शिक्षिकाओं को नसीहत दिया कि इन बच्चों के लिए आप लोग बेहतर हैं, क्योंकि महिला शिक्षिका से गुरु व मां दोनों का भाव छात्रों को मिलेगा। कहा कि शिक्षक चाहे तो छात्र को सब कुछ बना सकता है। जीवन में वो सबके लिए सर्वोपरि है। इस मौके पर बीडीओ समेत ग्राम प्रधान, रीता यादव, केसर सिंह यादव आदि रहे।