स्कूल में चलाया गया पौधरोपण अभियान, बच्चों को दिलाई पौधे के संरक्षण की शपथ





भीमापार। क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल के बच्चों के मन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता जगाना है। ताकि वो अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित हों। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनीष कुमार सिंह व ग्राम पंचायत अधिकारी अवधेश कुमार यादव ने पौधे रोपकर किया। सचिव ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सुखद जीवन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। इससे पहले रोपित वृक्षों की कड़ाई के साथ देखभाल होनी चाहिए। इस दौरान छात्रों ने विद्यालय प्रांगण में तरह-तरह के सैकड़ों पौधे रोपे। सभी को संकल्प दिलाया गया कि जिसने जो पौधे रोपे हैं, वो उनकी देखभाल भी करेगा। इस मौके पर विनय कुमार यादव, सोनू खरवार, सतिराम राम, जैनब रहमान, बुद्धू राम, अनिता यादव, गीता देवी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिस की ऐसी संवेदनशीलता कि फरियादियों व पुलिसकर्मियों को बिठाकर ही पूरा कर लिया शांति समिति की बैठक का कोरम
प्राथमिक विद्यालय के एकल विद्यालय में हो रहा था घटिया निर्माण, एसडीएम की चढ़ी त्योरियां, दिया जांच का आदेश >>